स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ जिलाध्यक्ष बने बृजमोहन वाल्मीकि, महामंत्री सचिन भारती नियुक्त

प्रेस वार्ता के दौरान संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर ने दी जानकारी

कहा-सरकार से कर रहे लगातार मांग संविदा कर्मचारियों को किया जाये स्थायी

फिरोजाबाद-स्टेशन रोड स्थित सलूजा रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रान्तीय महामंत्री बिल्लू चैहान, प्रान्तीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर संग अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रान्तीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर ने बताया कि फिरोजाबाद जनपद में हमारा आगमन हुआ है। यहां पर जिलाध्यक्ष पद पर बृजमोहन वाल्मीकि व महामंत्री पद पर सचिन भारती को नियुक्त किया है जिन दोनों को निर्देशित किया है जल्द ही अपनी स्थानीय कमेटी भी गठित करें। साथ ही बताया कि लगातार एक साल से सरकार से मांग कर रहे हैं कि संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाये, कर्मकार ठेके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को संविदा में परिवर्तित किया जाये, प्रदेश की बढती आबादी के हिसाब से कम से एक लाख कर्मचारियों की भर्ती होनी चाहिये सहित कई बातों पर जानकारी दी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh