जनपद न्यायालय में मिला लेटर जिसमें लिखा था बम से उडा देंगे को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर
सुबह से लगातार जारी चेकिंग समस्त पहलुओं पर किया जा रहा गौर
एसपी सिटी ने मीडिया को दी जानकारी, कहा अस्पष्ट लिखावट, न नाम न पता जांच प्रक्रिया जारी
फिरोजाबाद-दबरई स्थित जनपद न्यायालय परिसर में एक लेटर मिला जिसमें लिखा था न्यायालय को बम से उडा देंगे इसको लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और गंभीरता से लेते हुये बीते दिन से ही चेकिंग करायी गयी, आज सुबह भी सघनता से चेकिंग करायी गयी है। इस संदर्भ में एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि जनपद न्यायालय परिसर में बीती देर शाम एक लेटर मिला है जिसमें अस्पष्ट लिखावट है किसी का नाम नहीं है किसी का पता नहीं, जिसे गंभीरता से लेते हुये डाॅग स्क्वायड आदि के द्वारा चेकिंग करायी गयी। आज सुबह से भी लगातार चेकिंग जारी है। जांच प्रक्रिया पूरी होने तक लगातार चेकिंग जारी रहेगी। पंचायत चुनाव को लेकर मजाक तो नहीं आदि इन समस्त पहलुओं पर जांच की जा रही है।