जिले के सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन ने किया सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण
गंदगी मिलने पर सीएमएस को दूर कराने को लेकर कराया अवगत
टूटी स्ट्रेचर पर बोले मशीनरी है खराब हो गई पहले से खराब नहीं होनी चाहिये
फिरोजाबाद-मेडिकल काॅलेज के सरकारी ट्रामा सेंटर में जिले के सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन का आगमन हुआ उन्होंने संभावित तीसरी लहर को लेकर यहां की व्यवस्थाओं को परखने के लिये निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया कि वार्डो में काफी गंदगी है सफाई नहीं है। इसको लेकर सीएमएस को अवगत कराया है कि सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें, मरीजों से अच्छा व्यवहार रखें। वहीं टूटी स्ट्रेचर को लेकर कहना था कि मशीनरी है खराब हो गई तो क्या करें पहले से
खराब नहीं होनी चाहिये। पानी आदि की व्यवस्थाओं को लेकर भी मीडिया से बात की और उक्त समस्या को दूर कराने के लिये सीएमएस से बात की।