दोनों शातिर अभियुक्त पूर्व में शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी में जा चुके हैं जेल
फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। शातिर अभियुक्त पूर्व में शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी में जेल जा चुके है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को थाना बसई मौहम्मपुर पुलिस टीम द्वारा मुअस 147ध्2021 धारा 2ध्3 गैगस्टर एक्ट थाना मटसैना में वांछित दो अभियुक्तगण रामकुमार ओझा पुत्र शिशुपाल ओझा निवासी कोला रोड सन्तोष नगर पुलिस चैकी के सामने थाना उत्तर, अमरेश पुत्र श्यामसिंह निवासी सिकहरा थाना मटसैना को अभियुक्त रेलवे क्रोसिंग के पास रसीदपुर कनैटा से गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो पूर्व में शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी मे जेल जा चुके हैं। गैगस्टर एक्ट में थाना मटसेना से वाँछित चल रहे थे। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना बसई मौहम्मदपुर, हैका चन्द्रप्रकाश, का. मो. मौसीम आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh