ब्रीथ इंडिया काॅमन्युटी आक्सीजन सेंटर फिरोजाबाद क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम
मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद को किये 50 आक्सीजन कन्सेंट्रेटर दान
नगर विधायक मनीष असीजा, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार, सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ की रही प्रमुखता से मौजूदगी
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब में ब्रीथ इंडिया काॅमन्युटी आक्सीजन सेंटर द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 50 आक्सीजन कन्सेंट्रेटर मुख्य रूप से नगर विधायक मनीष असीजा, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार, सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में मेडिकल काॅलेज को प्रदान किये गये। इस दौरान मीडिया से बात करते हुये फाउंडर रोविन चिंयमान्य शर्मा ने मीडिया को बताया कि फिरोजाबाद क्लब में कोविड इंडिया कैम्पेन जिसके फाउंडर मिस्टर स्वदीप, क्रिप्टोरिलीज जिसके फाउंडर संदीप नालीवान, अंतोदय समाधान संस्था जो कि विशेषता आगरा और पश्चिमी उप्र में काम करती है उसके द्वारा फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज में 50 आक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर टेन एलपीएम के डयूल फलो वाले दान किये गये हैं। इसके अलावा आगरा में 38, अलीगढ में 42 और पूरे भारत में हमारा प्लान दो हजार आक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर देने का है जिसमें से एक हजार छारखंड, छत्तीसगढ, नोर्थ ईस्ट में पहुंचा सके हैं। साथ में साथ हमारा ओवरआॅल प्लान ट्रेनिंग करना नर्सेज की जो कि आक्सीजन कान्सेेन्ट्रेटर, वेंटीलेटर आदि चला सके। क्योंकि द्वितीय लहर में हमने देखा डाक्टर के अलावा नर्स व अन्य ये लोग चला नहीं पा रहे थे। कहा कि हमारी जो संस्था है व अन्य संस्थाओं ने तमिलनाडु, कर्नाटक में काम करने के बाद नोर्थ इंडिया व नोर्थ ईस्ट इंडिया में काम की शुरूआत की है उसी के एवज में 50 आक्सीजन कान्सेन्ट्रेट फिरोजाबाद जनपद में दिये गये हैं। इसकी कीमत एक की लगभग 90 हजार होगी। एक मशीन लगभग दो मशीन संभाल सकती है। युवाओं से यही अपील है कि वैसे तो मैं चला था अकेले ही मंजिल, लेकिन आगे बढता गया कारवां बनता गया, बस यही कहना है आप चलना शुरू कीजिये देखें फिर कैसे लोग आपकी मदद को आगे आते हैं। वहीं डीएम चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि तीसरी लहर आने की संभावना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में देखा कि क्रिफटो रिलीफ संस्था उसके माध्यम से काॅम्न्युनिटी आक्सीजन कान्सेंट्रेटर एक स्थापना की गई है उसके माध्यम से 50 आक्सीजन कान्सेंट्रंटर मेडिकल काॅलेज को दान किये गये हैं पूरे प्रदेश पूरे देश में अब तक एक हजार आक्सीजन कान्सेंट्रंेटर दान किये गये हैं उसके लिये इस संस्था का आभार व्यक्त करते हैं सभी से अपील है ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवायें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।