फिरोजाबाद। रहना रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर पर ब्रह्माकुमारीज के युवा मिशन के अंतर्गत विश्व शांति को युवा महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला के तहत सोमवार को प्रकृति संरक्षण की भावना को उकेरने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। युवाओं ने बहुत सुंदर पोस्टर बनाकर अपनी कला के साथ ही प्रकृति के महत्व को उजागर किया।
सेंटर की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि प्रकृति सुरक्षा के प्रयास के लिए युवाओं को जागृत करना चाहिए। यह कार्यक्रम इसलिए किया गया युवाओं को प्रकृति के प्रति प्रेम पैदा हो। जिसमें बच्चो ने अपनी परिकल्पनाओ को रंगीन चित्रो के माध्यम से बहुत ही खुबसूरती के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। उन्होने कहा लोग जाग्रत हो कि प्रकृति कितनी उपयोगी हैं। ऐसे कार्यक्रम सिर्फ युवा ही नहीं हर वर्ग के प्राणियों में उत्साह का संचार करता है। दीदी ने कहा कि आज युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है। एसआरके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रभास्कर राय ने कहा कि आज युवा हर मिशन में बढ़-चढ़कर हर दिशा में अन्वेषण कर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। अनिल शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में करीब 25 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान शैलेंद्र गुप्ता शैली, प्रेमपाल यादव, प्रीति, मीनू, दिनेश, प्रदीप आदि के साथ सेंटर से जुड़ी बहनें मधु बहन, रीता ,सपना,अंजना, रिंकी, नूतन, अनीता आदि मौजूद रही।
बाॅक्स-
इन्होंने पाया स्थान
पोस्टर प्रतियोगिता में वर्षा शर्मा ने प्रथम, तान्या शर्मा ने द्वितीय, दीप्ति सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक किड्स कॉर्नर स्कूल की अंजू शर्मा व कस्तूरबा इंटर कॉलेज के अनिल शर्मा ने भूमिका निभाई।