फिरोजाबाद। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर ने शहरी क्षेत्र के समस्त तहसील एवं नगर पंचायतों में वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों को सूचित किया है कि उनके आधार नंबर को वृद्धावस्था पेंशन की नवीन वेबसाइट पर फीड कर पेंशन के विवरण से लिंक किया जाना है। उन्होने बताया है कि शहरी क्षेत्र के समस्त लाभार्थी कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन दबरई में अपनी पासबुक, आधार की छाया प्रतियां एवं मोबाइल नंबर के साथ 30 जून तक सम्पर्क करें। ताकि उनके आधार को वृद्धावस्था पेंशन विवरण से लिंक किया जा सके। जो वृद्ध कार्यालय आने में सक्षम न हो, वह मोबाइल नंबर 7534041102, 6395746850 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से पांच बजे के मध्य वीडियो कॉल के माध्यम से अपने आधार नं. को वृद्धावस्था विवरण में लिंक करा सकते हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh