फिरोजाबाद। देश में लगातार हो रही डीजल के दामों में वृद्वि को लेकर सोमवार को यूपी मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसियेशन के द्वारा देश के प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवाहन मंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया है। वहीं एसोसियेशन पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया।
सोमवार को यूपी मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टसों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को देश के प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवाहन मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि भारत का सड़क परिवहन व्यवसाय आम आदमी, अर्थव्यवस्था और राष्ट्र की जीवन रेखा के रूप में एक आवश्यक सेवा प्रदाता है। यह देश के राजस्व में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला और रोजगार सृजन के मामले में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता हैै। देश के लगभग 20 करोड़ लोग सड़क परिवहन क्षेत्र से जुड़े है। परिवहन उद्योग गहरे संकट से गुजर रहा है। जिसको लेकर संगठन की 16 जून 2021 को बैठक हुई। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कमी और राज्यों द्वारा डीजल और पैट्रोल पर वैट कम किया जाने और देश भर में डीजल और पैट्रोल के दाम एक समाने किये जाने, मौजूदा परिदृष्य में छह महीने के लिए ईएमआई मोराटोरियम की घोषणा, एवं ई-वे बिल जारी किये जाने की गई है। मांग करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष रामू, महामंत्री राजेश यादव, मीडिया प्रभारी प्रदीप, मंत्री नरेन्द्र पचैरी, दीपक उपाध्याय, नवीन भारद्वाज, सोनू शर्मा, राजकुमार, रवि राठौर, विनोद बाबू, बब्बी गुप्ता, बनावारी लाल, रामेश्वर दयाल, सुनील, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।