वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध असलाहों व चोरी की 12 मोटरसाइकिलें भी की गई बरामद
एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने वार्ता कर दी मीडिया को जानकारी
फिरोजाबाद। थाना पचोखरा पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में वाहनों की चोरी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग के तीन अभियुक्त अवैध असलाहों सहित गिरफतार किये गये। जिनके कब्जे से चोरी की बारह मोटरसाइकिलें व लाॅक तोडने वाली मास्टर चाबी भी बरामद की गयी हैं।
पुलिस लाइन सभागार में इस संबंध में वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में थाना पचोखरा पुलिस व एसओजी टीम को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी जब अन्र्तराज्यीय वाहन चोर गैंग चोरी की मोटरसाइकिल को कहीं ठिकाने लगाने के लिये एकत्रित हैं जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी की ओर पुलिस मुठभेड में 12 चोरी की मोटरसाइकिल सहित गैंग के तीन सदस्यों को अवैध तमंचों व कारतूसों के साथ गिरफतार कर लिया, एक सदस्य भाग गया। पकडे गये सदस्यों में कामरान पुत्र अफसर अली निवासी घिरोर जिला मैनपुरी, शाहिद पुत्र मुन्ना खां निवासी जसराना थाना जसराना, रिन्कू उर्फ सुनील पुत्र राघवेंद्र निवासी शहरनायन थाना सिरसागंज व फरार अभियुक्त दुर्गेश उर्फ केके पुत्र सत्यदेव निवासी झुमझुमपुर थाना शिकोहाबाद बताया गया।