सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर, सिरसागंज में पौधारोपण का आयोजन जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा फिरोजाबाद के माननीय सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद सिरसागंज के अध्यक्ष सोनी शिवहरे के साथ सांसद प्रतिनिधि डॉ ललित मोहन जादौन, डॉ गुरूदत्त सिंह, ओमकार वर्मा, देव शरण आर्य, अंशुल खंडेलवाल, बन्टू गुप्ता, श्रीमती श्वेता पोरवाल आदि ने विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
डॉ चन्द्रसेन जादौन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है, लेकिन इसके साथ उनकी देखभाल भी आवश्यक है। समय-समय पर इन पौधों की देखभाल भी करते रहना चाहिए। उन्होंने जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी इन पौधों की देखभाल करने के लिए कहा।
सोनी शिवहरे ने अश्वनी कुमार जैन को पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को अग्रसर करने के लिए प्रत्येक संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं नगर के अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण करने के लिए नागरिकों को जागरूक किया।
अश्वनी कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी के दौर में ऑक्सीजन की कमी को सभी ने स्वंय देखा है। अब हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी देखभाल करके अपने भविष्य को भी सुरक्षित रखना है। उन्होंने बताया कि आज अमरूद, नीम, हरसिंगार, बेल पत्री, जामुन, नींबू आदि के पौधों को विद्यालय में सभी अतिथियों द्वारा लगाए गए।
कार्यक्रम में संजय शर्मा, देवेन्द्र सिंह यादव, दिनेश उपाध्याय, अशोक कुमार आदि अनेक नागरिक उपस्थित रहे।