फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज से बड़ी खबर कलयुग की पत्नी ने पति का किया कत्ल साले के साथ मिलकर पिता ने लगाया आरोप 2 महीने से पिता लगा रहा न्याय के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार नहीं हो रही सुनवाई जिला फिरोजाबाद के सिरसागंज मैं पत्नी ने पति का ही किया कत्ल अपने भाई के साथ मिलकर पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे अधिकारियों के लगा रहे चक्कर नहीं मिल पा रहा न्याय आपको बता दें पूरा मामला शिकोहाबाद के थाना रामनगर गांव के निवासी हीरा लाल डाः धन सिंह के दो पुत्र एक पुत्री हैं 8 साल पहले हुई थी शादी बिरुथुआ थाना बरनाल से हुई उमेश डाः बारेलाल की पुत्री बबीता के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी के बाद से ही आपस में मनमुटाव शुरू हो गया था शादी के बाद ही मेरा बेटा देबेंद फिरोजाबाद के मोहल्ला महादेव नगर में 5 साल किराए पर आ रहा उसके बाद शिकोहाबाद के मोहल्ला आंब गंगा रोड ओम नगर में तीन साल रहा 15/5/2021को हमें सूचना दी फर्जी की तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है जबकि एक्सीडेंट की जो बाइक थी वह बाईक एक दिन पहले ही साला देने आया था जब एक्सीडेंट बाइक से हुआ तो बाइक कहां गायब हुई प्रश्नचिन्ह वहीं पड़ोसी बताते हैं हत्या से 1 दिन पहले आपस में खूब तकरार भी हुई थी चूड़ियां घर पर टूटी हुई डली हुई है खून भी से सना हुआ कपड़ा भी घर पर मिला पहुंचे उससे पहले ही सिरसागंज में एक्सीडेंट की एप्लीकेशन दे दी गई और फर्जी साइन करा लिए गए और बॉडी गांव में पहुंचा दी पोस्टमार्टम के बाद उसके बाद जब हम शिकोहाबाद पहुंचे तो एक सना हुआ कपड़ा मिला गांव में जब पंचायत हुई तो साले ने यह भी कबूल किया कि मैंने खून साफ किया है पुलिस पूरी तरह उनकी मदद कर रही है पुलिस को तहरीर दी है सिरसागंज पुलिस सुन नहीं रही है हमें न्याय चाहिए आज पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को प्रार्थना पत्र पीड़ित के पिता ने दिया है