थाना रामगढ पुलिस टीम ने 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 मामले में तीन अभियुक्त दबिश देकर किये गिरफ्तार

एसएसपी अशोक कुमार ने वार्ता कर दी मीडिया को जानकारी

एसपी सिटी व सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता

फ़िरोजाबाद-एसएसपी अशोक ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्देशन में एसपी सिटी व सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा 27 जून 2021 सुबह सात बजकर दस मिनट के करीब दबिश देकर तीन अभियुक्तो सलीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी हसमत नगर थाना रामगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष, अब्दुल गफ्फार पुत्र मदार वक्स निवासी हसमत नगर थाना रामगढ़ उम्र करीब 65 वर्ष, रहमान पुत्र शौकीन निवासी मुल्ला का प्याउ थाना मलपुरा जनपद आगरा उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 व 375/21 धारा 363, 366, 368, 376 भादवि व पोस्को एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ अनूप कुमार तिवारी व उनकी थाना पुलिस टीम शामिल रहीं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh