फिरोजाबाद। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कृष्णज व जिला संयोजिका डॉ. नीतू यादव (महिला प्रकोष्ठ) की अध्यक्षता में शनिवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में ट्विटर पर राष्ट्रव्यापी महा अभियान चलाया गया।
जिला आई टी प्रभारी शिवम उपाध्याय ने बताया कि राज्य में ट्विटर अभियान को सफल बनाने के लिए जिले बार जागरूक टीमें बनाई गई। इस महा अभियान के अंतर्गत न्यू पेंशन धारी शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने देश के माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रेल मंत्री, वित्त मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को ट्विटर हैंडल पर पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में ट्वीट किये। ट्वीट करने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज, जिला संयोजिका (महिला प्रकोष्ठ) डॉव नीतू यादव, जिला महामंत्री सहदेव सिंह चैहान, जिला उपाध्यक्ष अमित जैन विद्यार्थी, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी जैन, सविता अग्रवाल, रश्मि सिंह, जिला कोषाध्यक्ष गौरीशंकर बिंद, जिला सलाहकार अमित जैन शास्त्री, संजय पांडे, जिला आई. टी. प्रभारी शिवम उपाध्याय, विशाल गंगवार, संजय सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, जय किशन, गौरव, हेमेंद्र यादव, सत्यवीर सिंह विक्रमाजीत, प्रेम स्वरूप, अविनाश यादव, संदीप राठौर, मयंक शर्मा, सुनीता, रामपाल यादव, प्रतिभा, मुकेश कुमार मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh