नगर निगम नाला गैंग सफाई कर्मी को कार्य करने के दौरान सर्प ने काटा, लाया गया जिला अस्पताल
सवाल-क्या नगर निगम द्वारा नहीं दी गई किट व ग्लव्स, पहनकर उतरते तो रहती सुरक्षा?
नगर आयुक्त ने जिला अस्पताल जाकर जाना हाल, कहा अब स्वस्थ हैं
बोले-दिये जाते हैं किट व ग्लवस, कई बार हिदायत के बाद भी नहीं पहन कर उतरते
फिरोजाबाद-थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी आकाश पुत्र सूरज नगर निगम नाला गैंग में सफाई कर्मचारी हैं। जिसे शुक्रवार को ड्यूटी करते समय इसी थाना क्षेत्र के ढोलपुरा पर स्थित नाले की सफाई के दौरान सर्प ने काट लिया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। अब सवाल यह उठता है नगर निगम बनने के बाद क्या सफाई कर्मचारियों को किट, ग्लव्स व अन्य सुविधायें नाले में उतरते समय नहीं दी जातीं? अगर दी जातीं तो शायद यह घटना घटित न होती, हालांकि इस संबंध में उक्त सफाई कर्मचारी कुछ नहीं बतायेगा, क्योंकि उसे नौकरी जो करनी है पर जो वास्तविकता सामने आयी उससे तो यही लगता है कि नाले में उतरते समय उक्त सफाई कर्मचारी ने ग्लव्स आदि नहीं पहने थे। इस संबंध में जानकारी होते ही नगर आयुक्त विजय कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और उस सफाई कर्मचारी का हाल जाना। बरसात के पूर्व जैसे कि नगर निगम सभी नालों की सफाई का कार्य जारी है। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों को लेकर यह ढोलपुरा से होकर गया नाला जो कि मैन नाला से मिलता है इसकी सफाई उक्त सफाई कर्मचारी द्वारा की जा रही थी इनके द्वारा ज्ञात हुआ कि तभी किसी ने सर्प ने काट लिया, तुरंत उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल अब ठीक है। वहीं पूछने पर नाले में उतरते समय किट व ग्लव्स का ये प्रयोग नहीं करते हैं क्या पर कहा नगर निगम द्वारा इन्हें किट व ग्लव्स दिये जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हिदायत देने के बावजूद ये पहन कर नहीं उतरते। इसको लेकर गंभीरता दिखाई जायेगी।