फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा युवा मोर्चा द्वारा शुक्रवार को शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सवर्ण आयोग के गठन किये जाने की मांग की गई।
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि भारतीय सवर्ण महासभा कई वर्षों से सवर्ण आयोग गठन को लेकर लगातार मांग करती चली आ रही है। सभी जाति धर्म के आयोग हैं। महिला आयोग, एससी आयोग, पिछड़ा आयोग है। लेकिन अभी तक सवर्ण समाज के लिए कोई आयोग नहीं है। जिससे समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। जबकि सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास फिर भेदभाव क्यों। जबकि समाज हर विधायक को हर सांसद को हर दल को वोट देता है। इसलिए इन सभी का फर्ज बनता है सवर्णों की आवाज को बुलंद करें और इनको अधिकार ज्ञापन में मांग की गई सीख लो सीख आयोग का गठन कराया जाए। ज्ञापन देने में मनोज शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, नवनीत शुक्ला, शांतनु शर्मा, तुषार अग्रवाल, विकास भटनागर, मनोज सिंह, आशीष अग्रवाल, राकेश जादौन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh