कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए फ़िरोज़ाबाद सांसद चंद्र सेन जादौन भी आये आगे

कोरोना वायरस की दूसरी लहर झेलने के बाद भारत देश सिर्फ टीकाकरण के भरोसे ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना करने में सफल हो सका।

अब तक देश कोरोना की दो लहरों का सामना कर चुका है, जिसमें अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, इस महामारी को देखते हुए देश में वैक्सीनेशन बहुत तेज कर दिया गया है, जिससे यदि अब कोरोना की कोई अगली लहर आयेगी भी तो समस्त देशवासी जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है वह सुरक्षित रह सकेंगे, लेकिन समस्या तो उन लोगों के लिए आएगी, जिनके दिल में वैक्सीनेशन को लेकर बैठा हुआ है, कि वैक्सीन लगवाने से डायबिटीज,बीपी आदि बीमारियां हो जाएगी और तो और कुछ लोगों का यह भी मानना है कि वैक्सीनेशन कराने से कोई फायदा नहीं होगा, यदि हम वैक्सीनेशन करा भी ले तो क्या गारंटी है कि हमें Corona नहीं होगा, ऐसे ही लोगों की समस्या को देखते हुए देश के बड़े-बड़े नेताओं जैसे मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और यहां तक कि प्रधानमंत्री भी इन सभी लोगों को मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से समस्त देशवासियों को vaccine के प्रति जागरूक कर रहे है और सभी देशवासियों से निवेदन करते हुए बार बार यह कह रहे है कि, यदि कोरोना से लड़ना है तो टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए जिला फिरोजाबाद के सांसद चंद्र सेन जादौन ने vaccination को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक शिकोहाबाद फतेहपुर कर्खा गांव में पहुंचे ,जहां पर वैक्सीनेशन हो रहा था, सांसद जी के विशेष आग्रह पर लोगों ने अधिक से अधिक वैक्सीनेशन गांव में करवाया और इसी वजह से कर्खा गांव अपने क्षेत्र में सबसे अधिक वैक्सीनेशन कराने वाला गांव बन गया , इस गांव के प्रधान राहुल पाठक है, उन्होंने समस्त देशवासियों को संदेश देकर जागरूक किया कि वैक्सीनेशन अवश्य कराएं , जिससे हम समस्त देशवासी कोरोना मात दे सकें।।।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh