सरकार के दबाव में उनके एजेंट की तरह काम कर रहा प्रशासन-सपा जिलाध्यक्ष
पार्टी कार्यालय पर वार्ता के दौरान मीडिया के समक्ष की कई मुद्दों पर बात
जिपं सदस्यों के इलेक्शन जीतने के बाद इनमें क्या परिवर्तन दिखा प्रशासन को कि गुंडा दिखाई देने लगे-डा. दिलीप यादव
फिरोजाबाद। दबरई स्थित सपा कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत के चुनाव में पूरे प्रदेश में हार गई है। समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में भारी मात्रा में जिपं सदस्य जीते हैं। जिला फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के 18 प्रत्याशी जीते, हम लोग पूर्ण बहुमत में हैं, कुछ लोग हमें निर्दलीय मिले, भाजपा के लोग प्रशासन की मदद लेकर जिस तरह से हमारे दस नंबर के वार्ड प्रदीप यादव झब्बू के यहां दो भट्टों पर दमकल के पानी से लाकर आग बुझा दी, उसमें लाखों का नुकसान हुआ। कच्ची ईट को पानी डालकर खत्म कर दिया गया। उसके बाद हमारे भीमसेन कुशवाहा के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया, उसे तमाम तरह के प्रलोभन दिया गया, इसके बाद राखी दिवाकर 17 नंबर से जिपं सदस्य है वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीती थीं वह हमारे साथ है उनके खिलाफ हमारे सदस्यों को उसी में लपेटा गया, कि चार लोगों ने उनका अपहरण किया, जब उनके परिवार के लोगों ने उसमें एपीडेबिट दिये, जिनके वीडियो भी वायरल हुये कि हम अपनी सुरक्षा से अपनी रिश्तेदारी में जहां भी सुरक्षित जगह रहना चाहते रह रहे हैं अपना समय पर आकर वोट डालेंगे। उनमें कम से कम चार लोगों को लपेटा गया, जमानत उनकी करा चुके, जमानत के बाद भी पुलिस, प्रशासन दबाव हमारे जिपं सदस्यों पर बना रही है। उसके बाद 14 नंबर की प्रवेश कुमारी का अपहरण दिखाकर उनके दूर के कोई चाचा दिखाकर जबकि उनके परिवार का कोई सदस्य, कोई एबीडेंस नहीं, कोई लिखित तहरीर नहीं, अन्यत्र चाचा बनाकर भाजपा के लोगों ने एक मुकदमा डाला, जिसमें हमारे मेम्बरों को तीन या चार को जोड दिया गया। भाजपा के लोग ऐसा घिनौना कृत्य कर रहे हैं। सबके सामने हैं जबकि प्रवेश कुमारी का वीडियो वायरल हुआ है बयान दिया है अपनी स्वेच्छा से रह रही हैं तो प्रशासन को ये मुकदमें खत्म करना चाहिये। प्रशासन भी सरकार के दबाव में उनके एजेंट की तरह काम कर रहा है हम उन्हें आगाह करना चाहते हैं आने वाला समय हमेशा एक सा नहीं रहता है इस समय जनादेश जो मिला है समाजवादी पार्टी का, उसका सम्मान करना चाहिये। वहीं एमएलसी डा. दिलीप यादव ने बताया कि फिरोजाबाद में वर्तमान में 33 वार्ड है सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी चुनाव जीती है जनता ने दिखा दिया है समाजवादी पार्टी की 2022 में सरकार आने वाली है। पश्चिम बंगाल में क्या हुआ है सबके सामने हैं पूरे देश के कद्दावर लोग लगे रहे लेकिन सत्यता की जीत हुई। इसी तरह यहां 2022 का आगाज है, किसान आंदोलन कब से कर रहे हैं उनका कोई ध्यान नहीं। जो जिपं मेम्बर जीत कर आये भले लोग है सारे गुंडा लोग हो गये, सबके खिलाफ मुकदमे हो गये। जिला फिरोजाबाद में कोई वांछित, कोई इनामी नहीं है, इलेक्शन जीतने के बाद इनमें ऐसा क्या परिवर्तन दिखाई देने लगा प्रशासन को शासन को कि गुंडा दिखाई देने लगे। विद्यालय गलत चलने लगे, मायन्ता रद्द कराने लगे। नारखी में एफआईआर नंबर 221, 222 लगातार ऊपर नीचे दो आठ जून को दायर की जाती है। इस तरह से सब कुछ सामने है, मीडिया को सच दिखाना चाहिये। वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल यादव, , एमएलसी डा. दिलीप यादव, जगमोहन यादव प्रदेश सचिव छात्र सभा, कमलेश यादव, मोहित शर्मा, कप्तान सिंह यादव, अनिल यादव, सुरेश बाबू राठौर आदि मौजूद रहे।।