फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक समीक्षा बैठक गुरूवार को गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुई। जिसमें बेसिक के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और उनके निस्तारण के लिये संगठन के प्रयासों को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान प्रवक्ता राज किशोर ने एरियर की समस्या रखी।
जिलाध्यक्ष कमल यादव ने बताया कि संगठन कई बार एरियर की मांग शासनध्प्रशासन स्तर पर उठा चुका है। वर्तमान में भी लेखा ऑफिस से संपर्क कर प्रयासरत है। संगठन को अब तक प्राप्त नामों की सूची बनाकर कर लेखाधिकारी से सम्पर्क किया जाएगा। किसी वजह से अवरुद्ध वेतन के एरियर में सबसे बड़ी समस्या उसके आदेश की होती है, इसके समाधान हेतु बीएसए से मिलकर अवगत कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनएससी की समस्या सामने आई। वेतन का हर माह किसी न किसी वजह से लेट होना आम बात हो गयी है। इसे लेकर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया। संगठन ने महीने की पांच तारीख तक वेतन की मांग की। साथ ही साथियों से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाकर प्रमाणपत्र बीआरसी पर जमा करें। जो साथी वैक्सीन नहीं लगवा सकते उचित कारण सहित अपना प्रार्थना पत्र जमा करें। इसके अतिरिक्त ओपीएस बहाली की मांग उठाई गई। संगठन 26 जून को ओपीएस बहाली हेतु तथा निजीकरण के विरोध हेतु ट्विटर अभियान का समर्थन करता है। आगे भी यह अभियान जारी रखने का प्रयास करेगा। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चंद्रवती ने प्रमोशन की मांग रखी। बताया कि जनपद में 15 जुलाई 2010 के बाद वालों के प्रमोशन अब तक नहीं हुए हैं। जबकि जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापको के तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के सैकड़ों पद रिक्त हैं। अतः संगठन द्वारा मांग की गई कि जल्द ही वरिष्ठता सूची जारी कर प्रमोशन प्रक्रिया पूर्ण की जाएं। इसके अतिरिक्त निजीकरण का विरोध, एनजीओ के बढ़ते दखल का विरोध, आकांक्षी जनपदों से स्थानांतरण तथा जिले के अंदर स्थानांतरण आदि मांगो को लेकर शासन को अवगत कराने तथा ट्विटर अभियान चलाने को लेकर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर सरला गौतम, चंद्रवती, सादमा अंदलीव, रामानन्द तैनगुरिया, शालिनी गुप्ता, लालती सिंह, सचिन यादव, उमेश चंद्र, विनायक दुवे, राम मोहन शर्मा, राज किशोर, रुद्रप्रताप सिंह, रक्षा कुलश्रेष्ठ, हर्षित यादव, पवन कुमार, सतेंद्र कुमार, अनुराग गिन्दौलीया, गौरव पाल सिंह, पंकज गोला, संदीप राठौर, विनय यादव, अंजली जादौन, अवधेश यादव, विष्णु शर्मा, नाजिया सिद्दीकी, संजय कुमार, आदि ने अपने विचार रखे।