फिरोजाबाद। इण्डस्ट्रियल एस्टेट कोआॅपरेटिव सोसाइटी लि. सचिव अभिषेक मित्तल चंचल ने बताया कि शुक्रवार समय प्रातः नौ बजे से औद्योगिक आस्थान नगला भाऊ पर कोरोना महामारी से बचाव के लिये वृहद एवं निःशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी इकाईयों में कार्यरत ऐसे श्रमिक, स्टाफ जिनका कोविड-19 का टीकाकरण नहीं हुआ उनको अपने स्तर से प्रेरित कर उनके आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस मे से किसी एक की छाया प्रति के साथ उन्हें अवश्य ही वैक्सीनेशन कराए जाने को पुलिस चैकी औद्योगिक आस्थान नगला भाऊ पर भेजे।
About Author
Post Views: 272