फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में नगर निगम महापौर द्वारा वार्ड नं. छह के मौहल्ला आजाद नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
गुरूवार को महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद विद्याराम शंखवार के वार्ड नं. 06 आजाद नगर में कैलाश के मकान से गोविन्द के मकान तक, राजेन्द्र के मकान से श्रीकिशन के मकान तक, श्यामलाल के मकान से गंगासिंह के मकान तक तथा रघुवीर के घर से रमेश के घर तक सी.सी. सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण 15 वे वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि 11 लाख 22 हजार से कराया जायेगा। इससे पूर्व महापौर द्वारा वार्ड नं. 42 रामनगर में ए.के. टाॅकीज के पीछे विजय नगर क्षेत्र में पेयजल की समस्या के दृष्टिगत बिछाई जा रही पाइप लाइन से सम्बन्धित कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित रामबाबू राजपूत (महाप्रबन्धक-जल) को पाइप लाइन बिछाने के कार्य को गुणवत्तापरक एवं यथाशीघ्र पूर्ण कराकर स्थानीय निवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक एवं तय समय सीमा में निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए है। इस दौरान संजय राठौर, ब्रजेश प्रधान, पार्षदगण विजय शर्मा, गेंदालाल राठौर, राजेश कुमार (सहायक अभियंता), प्रवीन कुमार (अवर अभियंता), कार्यकर्तागण अमन मिश्रा, नितिन चैहान, धमेन्द्र गोस्वामी, उमेश राठौर, रविन्द्र शंखवार, प्राचीर गुप्ता, देशदीपक गुप्ता, ललित ठाकुर, भगवान सिंह झा, विनोद तोमर, विशाल सक्सेना, राधाकृष्ण व दीपक शंखवार आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh