फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के सुभाष तिराहे मार्केट में पुलिस ओर व्यापारियों जमकर हुई खींचतान हंगामा,दरसहल में कोरोना नाइट कर्फ्यू का पालन कराने को लेकर पुलिस बाजार बंद करा रही थी,घटना को लेकर ब्यपरियो ने जमकर हंगामा किया और पुलिस खिलाफ नारेबाजी की
हंगामा,मारपीट ओर सड़क पर कॉलर पकड़कर खींचतान की तस्वीर है थाना उत्तर इलाके के सुभाष तिराहे के समीप की ,जहा बुधबार की रात 9बजकर 5 मिनट पर थाना पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी कोविड नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के बाजार बंद करा रहे है ,इसी दौरान शुभम गुप्ता नामक एक दुकानदार को पुलिस पकड़ लिया फिर क्या था पुलिस कर्मियों ने चालान जुर्माना करने के बजह मारपीट कर दी ,इतना ही पुलिसकर्मियों ने ब्यापारी शुभम गुप्ता को पकड़कर घसीटा भी ,पिटाई का विरोध करने पर ब्यापारी एक जुट हो गए ,ओर पुलिस के खिलाफ लामबंद होकर पुलिस और ब्यपरियो में बीच सड़क पर खींचतान हंगामा हुआ ,पुलिस और ब्यपरियो का ट्रामा करीब आधा घंटे तक चला ,घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ आला अफसर पहुच गए और बढ़ाता हंगमा को लेकर पुलिस ने ब्यापारी को छोड़ दिया ,लेकिन घटना को लेकर ब्यपरियो में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है