फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही
डॉक्टर काले खा पुत्र श्री मुन्ने खां
हसीना बेगम पत्नी डॉक्टर काले खां
निवासी गांव कोमहावर जनपद इटावा का शिकोहाबाद गल्ला मंडी के सामने तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया
फिरोजाबाद पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने मौके पर पहुंचकर सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया
डॉक्टरों की लापरवाही से 6 घंटे तक नहीं मिला इलाज हसीना बेगम की मृत्यु हो गई
फिरोजाबाद पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने अधिकारियों को फोन ना उठाने का लगाया आरोप
फिरोजाबाद डीएम सीएमओ सीएमएस साहब को 2 घंटे लगाते रहे फोन नहीं उठा फोन
जिम्मेदार अधिकारी फोन उठा लेते तो नहीं होती हसीना बेगम की मृत्यु
About Author
Post Views: 497