फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विषय पर ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन कार्यालय से किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उप्र के अतिरिक्त राजस्थान के कुल 57 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एमपीएस स्कूल अजमेर, जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला, दाऊ दयाल गल्र्स इंटर कॉलेज, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, अमेजिंग वल्र्ड, राम शरण विद्या निकेतन एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने योग के विषय पर अपने पोस्टर गूगल मीट के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने योग के लिए समाज के सभी वर्ग को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों में समाज को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रदान, योग की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के उद्देश्य एवं लाभ बताए। ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन में शिक्षकाएं पूर्णिमा चतुर्वेदी, गुंजन चतुर्वेदी एवं धर्मवीर सिंह यादव ने भी योग दिवस एवं योगाभ्यास के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन का तकनीकी संचालन अर्चित जैन एवं आभार अश्वनी जैन द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh