फिरोजाबाद/22 जून/सू0वि0 तालाबों, चारागाहों, गौशालाओं तथा चकरोड़ों के किनारें किया जाएगा सद्यन वृक्षारोपण-डीएम।
वृक्षारोपण को दिया जाएगा जन आंदोलन का स्वरूप-डीएम।

जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रट सभागार मेें जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण के लिए जो लक्ष्य सम्बन्धित विभागों को आवंटित किए गए है। उसके सापेेक्ष वृक्षारोपण करने के लिए गढढों को खोदने की जगह का चिन्हांकन, गढढों की खुदाई पौधों की उपलब्धता, पौधे कहा से प्राप्त करने है तथा वृक्षारोपण किसके माध्यम से कराना है, इसके सम्बन्ध में अपनी सभी तैयारियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर ली जाएंे। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण हेतु ग्राम सभाओं की सार्वजनिक भूमि यथा तालाब के किनारे, चारागााहों, खेल के मैदान, चकरोड के किनारे विद्यालयों, पोखरों के किनारे, अन्त्येष्टि स्थलों के आसपास सद्यन वृक्षारोपण करें। उद्यान विभाग का सहयोग प्राप्त कर औषधीय एवं फलदार वृक्ष प्राप्त कर उनका रोपण करें। रोपित वृक्षों की देखभाल नियमित रूप से की जाए, उन्हे समय से पानी मुहैया कराया जाए, जिससे उनका लगाया जाना सार्थक हो सकें।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय निदेश सामाजिक वानिकी को निर्देशित किया की वृक्षारोपण स्थलोें की जियो टेगिंग एवं फोटोग्राफी की जाए, इस पर जन सामान्य की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों एवं जन सामान्य की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। वृक्षारोपण कार्य को एक जन आंदोलन का रूप दिया जाए, बिना आमजन की भागीदारी के वृक्षारोपण का कार्य अधूरा रहेगा। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में खाली जगहों पर फलदार वृक्षों का रोपण आवश्य कराया जाए, इसके अतिरिक्त जिन विकास खण्ड़ों में स्थाई एवं अस्थाई गौशालाऐं स्थापित हैं, वहां पर सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी शीघ्र बड़ने वाले छायादार वृक्षों पीपल, पाखर, बरगद, सहजन, गुलमोहर आदि का क्रमवार रोपण अवश्य कराऐं, ताकि भीषण गर्मी के दौरान निराश्रित गौवंशों को छाया उपलब्ध हो सकें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त विजय कुमार, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, डीप्टी कलेक्टर नवोदिता शर्मा, डीएसटीओ ए0के0दीक्षित प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी स्वतंत्र कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी अरविन्द कुमार पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh