भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के प्रादेशिक प्रबंधक श्री संदीप पवार ने बताया कि अब घर बैठे रसोई गैस बुकिंग और भुगतान की सुविधा व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध करा दी है। कंपनी ने व्हाट्सएप नंबर 18000224344 जारी किया है। इस सुविधा से सिलेंडर उपभोक्ता के घर पहुंच जाएगा। यह सुविधा सभी प्रमुख जिलो में शुरू कर दी गई है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने अपने सभी बॉटलिंग प्लांटो पर गैस सिलेंडरो को फोर लेयर सैनिटाइज कराने का सिस्टम लागू किया है।इसके बाद अब कंपनी ने घर बैठे व्हाट्सएप पर बुकिंग और भुगतान सुविधा उपलब्ध करा दी हैं।अब तक ऑनलाइन या फोन से बुकिंग हो रही थी।फोन करने पर कभी कभी लोगो का पैसा भी कट जाता था या फिर फोन उठता नही था,ग्राहकों को फोन के लगातार व्यस्त जाने की भी शिकायत रहती थी,लेकिन अब उपभोक्ताओं के महज अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 18000224344 पर केबल एचआई लिखकर भेजने से ही गैस बुक हो जाएगी।अगर उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है तो इसके भी सुविधा उपलब्ध है