फिरोजाबाद। टूण्डला एसडीएम द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिससे नगर को साफ सुथरा रखा जा सके। वहीं उप्र व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष बीएस गुप्ता ने रोष प्रकट कर शीघ्र बंद करने की मांग की है।
बीएस गुप्ता ने कहा कि टूंडला इकाई द्वारा भेजी रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम टूंडला ने दुकानों के फड़ और ऊपर की तरफ टीन शेड पर आपत्ति करते हुए उन्हें तुड़वाने के आदेश दिए है। उप जिलाधिकारी द्वारा जो मीटिंग थाने में बुलाई गयी थी। उसमे व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो को न बुलाकर कुछ राजनीतिक दलों के नेताओ को बुलाया गया। उसमे मनचाहे निर्णय और सहमति लेकर फडो को तुड़वाने के आदेश दे दिए गए है। जिससे बाजारो में चिंता का माहौल है। व्यापार मण्डल इस विरोध का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि संगठन की जिलाधिकारी के साथ कुछ दिन पहले हुई एक बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय जिसमे लाॅकडाउन के चलते व्यापारियो को बहुत नुकसान को देखते हुए अगले तीन माह तक प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही व्यापारियो के विरुद्ध नहीं की जाएगी। इस आशय के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को देने की बात तय हुई। ऐसे निर्देशो के बाद भी टूंडला के बाजारों मे की जाने वाली कार्यवाही अनुचित है। जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी तोड़ फोड़ न रोकी गई तो व्यापार मण्डल सड़को पर इसका विरोध करेगा।