फिरोजाबाद। पुलिस लाइन सभागार में मंत्री समग्र ग्राम्य एवं ग्राम विकास विभाग उ.प्र. शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन, जनप्रतिनिधियों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था सम्बंधी समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि सभी के सम्मान के साथ-साथ पुलिस की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए, छोटी-छोटी घटनाओं की एफ.आर.आर. दर्ज करने में किसी भी प्रकार की परेशानी रिपोर्टकर्ता को नहीं आनी चाहिए, पुलिस की भूमिका आम जनता के साथ मित्रवत् होनी चाहिए। जनप्रतिनिधिगणों एवं पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य होना चाहिए, जिससे दोनों के बीच किसी भी प्रकार की गलत फहमी न पैदा होने पाए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के निर्देश देते हुए कहा है कि अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जाए, नो पार्किंग एरिया में वाहनो के खड़े होने पर पूर्ण पाबंदी रहे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही भी की जाए, उन्होंने छोटी-मोटी चोरी एवं उठाईगिरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त मिलान की पुरानी व्यवस्था को लागू करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में नियमित गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने की भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि दोषियों के विरूद्ध विवेचना तय समय में ही पूरी की जाए, किसी भी निर्दोष को किसी भी हाल में दंड का भागी न बनाया जाए, पुलिस अपने आचरण एवं व्यवहार से एक अच्छी छवि आम जनता के हृदय पर अंकित करने का कार्य अवश्य करें। थाने पर आने वाले फरियादी को हर हाल में न्याय सुलभ कराया जाए, पुलिस का काम आम जनता के जान व माल की पूरी हिफाजत करना है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया है कि उनके दिए गए दिशा-निर्देशों एवं जनप्रतिनिधिगणों के सुझावों का अवश्य सम्मान सहित पालन कराया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर, जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त विजय कुमार, एडीएम अरविंद कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी व ग्रामीण, समस्त उप जिलाधिकारी आदि मौजूद रहे।