फिरोजाबाद। सुहागनगरी के कई मोहल्ले आज भी पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है। ऐसा ही मामला सती आश्रम पानी की टंकी से जुड़े कई मौहल्लों का है। लोगों ने नगर विधायक को कई बार समस्या से अवगत कराया। नगर विधायक ने गुरूवार को पहुंच निरीक्षण कर हकीकत जान कार्य प्रारंभ कराया।
सदर विधायक मनीष असीजा को संतोष नगर, इंद्रा कोलोनी, बौद्ध नगर, मिर्जा नगला बड़ा, सरजीवन नगर, कैलाश नगर, जगदंबा नगर आदि लगभग 50000 की आबादी वाले बड़े क्षेत्र में लंबे समय से सुचारू जलापूर्ति की कमी के चलते लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। समाधान हेतु जलनिगम की टीम से पूरे क्षेत्र का सर्वे निरीक्षण कराया गया। इस दौरान पता चला कि सती आश्रम टंकी से सप्लाई लाइन कम डाया का होने के कारण उक्त क्षेत्र को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा था। जल निगम को तत्काल इस समस्या निवारण के निर्देश दिए गए। गुरूवार से कार्य प्रारंभ कराया गया। अब चार इंची के स्थान पर 6 इंच डाया की डीआई के 9 पाइप लाइन डाले जाने के उपरांत लंबे समय से चली आ रही अल्प जलापूर्ति की समस्या का समाधान हो जाएगा। अब दोनों समय यहाँ के हजारों निवासियों को पानी मुहैया होने लगेगा।


About Author

Join us Our Social Media