यूपी के फिरोजाबाद में जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान सरकारी कर्मचारियों का निधन हुआ है. उनके नाम के पत्थर अब।नरेगा के पार्कों में लगाए जाएंगे।
कोरोना से लड़ते हुए मृत हुए सरकारी कर्मचारी अधिकारी व अन्य कोरोना वॉरियर के नाम से ग्राम पंचायतों में बनने वाले नरेगा पार्क में इन योद्धाओं के श्रद्धांजलि देने के लिए अब उनके नाम के पत्थर लगाए जाने का निर्णय ले लिया है।
सीडीओ चर्चित गौड़ ने बताया कि मनरेगा के तहत 9 ब्लॉक में पार्क बनाए जा रहे हैं. जिनमें लाइब्रेरी, जिम ,तथा बच्चों की खेलकूद के झूले भी लगेंगे. इन पार्को में पेड़ पौधे हरियाली के अलावा बच्चो के खेल के उपकरण भी लगाए जाएंगे। इसीलिए अब यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना वॉरियर के पैतृक गांव की ग्राम पंचायत में म्रतक के नाम का पत्थर लगाया जाएगा चाहे वह कर्मचारी कहीं भी रहते हुए महामारी में मौत हुई है। 1 मार्च 2020 के बाद हुए ऐसे दिवंगत कोरोना योद्धाओं का नाम विभिन्न विभागों से मंगाया जा रहा है। जल्द ही पत्थर लगाने का भी काम शुरू कर दिया जाएगा।