फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा गुरूवार को उपजिलाधिकारी सदर को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें व्यापारियों ने बैंकों द्वारा लाॅकडाउन अवधि में प्रताड़ित करने, बिजली के बिलों का बोझ के अलावा कई समस्याओ से अवगत कराया।
ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की है कि लॉकडाउन अवधि में बैंकों द्वारा जो भी लोन पर ब्याज लगाई गई है उसको माफ किया जाए। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके। मार्च 2022 तक किसी भी खाते को एनपीए न किया जाए। बिजली विभाग द्वारा भी व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। लॉकडाउन अवधि का संपूर्ण बिजली बिल माफ किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी अपराधी नहीं है। सरकार को अत्याधिक राजस्व देने वाला है। व्यापारी के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न किया जाए। लॉकडाउन की अवधि में व्यापारियों पर लॉकडाउन उलंघन के सभी मुकदमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाएं। जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न रोका जा सके। प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा तैयार किए गए मांग पत्र को दिया गया। ज्ञापन देने में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन दीक्षित, प्रदेश संगठन मंत्री मुनव्वर खान, जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश पूरन, सरवर हुसैन, आमिर नवाज, श्रीकांत शर्मा, राजेश सैनी, आरिफ भाई, शैलेश झा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media