फिरोजाबाद। चिलचिलाती धूप से सूर्य देव का पारा हाई हो रहा है। वहीं लोग बिजली के परेशान दिख रहे है। सरस्वती नगर गली नंबर दो के वाशिंदे काफी दूर से केबिल डालकर लाने को मजबूर है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मोटी केबिल डालने को लेकर आवाज उठाई है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी शिकायत को नजरअंदाज किया जा रहा है। जल्द ही समस्या समाधान न होने पर डीएम को ज्ञापन देने की चेतावनी दी है।
मामला एसएन फीडर का है। सरस्वती नगर गली नंबर 2 के क्षेत्रीय लोग विद्युत सप्लाई की मोटी केबिल न होने के कारण दिन प्रतिदिन गंभीर समस्या बढ़ती जा रही है। सरस्वती नगर जलेसर रोड के लोगों का कहना है कि हम सभी अपनी-अपनी विद्युत सप्लाई की केबिल काफी दूर से खींचकर लानी पड़ती है। तब जाकर अपने घरों में उजाला कर पाते है। उस केवल को बंदर क्षति पहुंचा रहे हैं। बंदरों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। लेकिन कोई सुनता नहीं दिख रहा है। केवल और केवल आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता है। वही लोगों ने बताया कि एसएन फीडर के एसडीओ ने जेई को 16 मार्च को जांच के आदेश भी कर चुके हैं। फिर भी विभाग के कर्मचारी लापरवाही कर रहे है। बिजली विभाग के कर्मचारी क्षेत्रीय लोगों को गुमराह करने में लगे हुए है। जिससे सरस्वती नगर गली नंबर दो के लोगों में काफी निराशा है। क्षेत्रीय वाशिंदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की जाएगी। चेतावनी देने वालों में मनोज शर्मा, कमल कुमार जैन, गोपाल नारायण अग्रवाल, सतीश चंद्र अग्रवाल, अजय बंसल, प्रवीण मित्तल, निखिल अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार जैन, माला देवी जैन, प्रदीप कुमार गुप्ता, पंकज शर्मा आदि शामिल है।