फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किये जाने की मांग की गई है।
राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि यूपीएससी की परीक्षा में से उर्दू विषय को हटाकर संस्कृत विषय को अनिवार्य किये जाने, राष्ट्रहित में जसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने, मुस्लिम पर्सनल बोर्ड व मुस्लिमत माइनाॅरिटी कमीशन को समाप्त किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव विपिन वित्थरिया, युवा नगर मीडिया प्रभारी हिमांशु गर्ग, महानगर संगठन मंत्री राहुल गर्ग, नगर सचिव राजकुमार राठौर, जिला सचिव अनुराग राठौर, ओमप्रकाश शंखवार, धर्मेन्द्र शंखवार आदि मौजूद रहे।