फिरोजाबाद। नगर निगम के द्वारा 14 वित्त आयोग के अन्तर्गत पेमेश्वर गेट से उर्वशी तिराहे तक बनाई जा रही हाॅटमिक्स सडक का महापौर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गाया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
सोमवार को महापौर नूतन राठौर वार्ड न. 27 पेमेश्वर गेट से उर्वशी तिराहे तक 44 लाख, 48 हजार, 251 रू की लागत से बनाई जा रही हाॅटमिक्स सडक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माहापौर ने सडक निर्माण एवं साइड पटरी पर लगाई जा रही इंटर लाॅकिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी सस्था के ठेकेदार को गुणवत्ता के अनुरूप तय समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही ठेकेदार को निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग न करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नामित पार्षद राखी गुप्ता, अजय गुप्ता, अवर अभियन्ता प्रवीन कुमार, अमन मिश्रा, संजय गुप्ता मौजूद रहे।