थाना शिकोहाबाद पुलिस ने गौ तस्करी में लिप्त आठ अभियुक्त किये गिरफ्तार

थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम की है ये बडी सफलता

तीन गाडियों सहित दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व अन्य सामान बरामद

फिरोजाबाद-थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में गौकशी के तीन अभियुक्त व अन्य पांच अभियुक्तों को दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक ट्रक, एक बुलैरो, एक वैगनआर, तीन छुरी, सौ मीटर रस्सा, पांच नम्बर विभिन्न नम्बर प्लेट के साथ गिरफ़्तार किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिकोहाबाद व उनकी टीम ने घेराबंदी कर गौ तस्करी में लिप्त आठ अपराधियों को गिरफतार किया है। कोटा, इटावा, आगरा से संबंधित हैं। इनसे तीन गाडियां भी मिली है जिनका उपयोग पशुओं की तस्करी खास तौर से गौवंश की तस्करी में किया जाता है। इस तरह से कई प्रदेशों में कार्य करने वाला गिरोह है जिसके बारे में कई जनपदों से जानकारी एकत्रित की जा रही है। इस गैंग के पकडे जाने पर निश्चित तौर से इस तरह के अपराधियों पर अंकुश लगेगा। निश्चित तौर से शिकोहाबाद पुलिस का कार्य सराहनीय है। गिरफतार अभियुक्तों में पन्नालाल पुत्र स्व. सुनहरी लाल निवासी ग्राम नौशहरा थाना शिकोहाबाद, इमरान पुत्र इनाम सिंह निवासी कस्बा खतौली शराफत कालोनी थाना खतौली जिला मुजफफरनगर, रहीश पुत्र अनीश निवासी ग्राम सम्भल हेरा थाना मीरापुर जिला मुजफफरनगर, रहीश पुत्र शान मोहम्मद निवासी कस्बा मौहल्ला बाबरपुर अजीतमल थाना अजीतमल जिला औरैया, शंकर पुत्र किशन निवासी मन्डारा केवल नगर आन्नदपुर कोटा राजस्थान, सतेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर जिला इटावा, असलम पुत्र स्व. हनीफ निवासी डाक बंगला थाना रसूलपुर जाला फिरोजाबाद, मुलायम सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम नौशहरा थाना शिकोहाबाद आदि हैं।


About Author

Join us Our Social Media