बुजुर्ग महिला ने लगाया सगी भांजी व उसके पति पर मकान बेचने के बाद रूपये हडपने का आरोप
थाना दक्षिण क्षेत्र मुहल्ला करबला गली नंबर नौ/1 का मामला
थाने में तहरीर देकर पीडिता ने लगाई न्याय की गुहार
फिरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र मुहल्ला करबला गली नंबर नौ/1 निवासी बुजुर्ग महिला सावित्री देवी पत्नी स्व. बृजभान शंखवार उम्र करीब 80 वर्ष को कानों से कम सुनाई देता है और कोई बच्चा भी नहीं है। जिनकी देखभाल खाना पीना सब कुछ भतीजी बहू शीला पत्नी स्व. हरिश्चंद्र शंखवार व उनका पुत्र जगदीश करता है। पीडिता का आरोप है उसके मकान पर आना जाना उसकी सगी भांजी शकुंतला देवी व उसके पति आनन्द प्रकाश पुत्र बलवंत सिंह निवासी मौहल्ला भगवान नगर का था उन्होंने अपना निजी मकान मुहल्ले में रहने वाली रेशमा देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह शाक्य को नौ मार्च 2021 को पांच लाख दस हजार रूपये में बेच दिया था। जबकि बैनामा में साढे तीन लाख रूपये लिखा गया है। कहना है उसके बैनामे में सगे भांजे दामाद आनन्द प्रकाश व भांजी शकुन्तला देवी पत्नी आनंद प्रकाश गवाह बने हैं। भांजी शकुन्तला का क्रेता रेशमा देवी शाक्य से बहुत गहरा मन प्रेम था। क्रेता रेशमा देवी व उनके पति लक्ष्मण सिंह शाक्य व भांजी शकुन्तला व भांजे दामाद आनन्द प्रकाश ने एक षडयंत्र रचा और चार सौ बीसी वाली बातों में फंसाकर मकान बिकवा दिया। आरोप लगाया कि भांजी शकुंतला व भांजा दामाद आनन्द प्रकाश उनके बैंक खाते में 51000 रूपये जमा करने के नाम पर लगभग चालीस हजार रूपये का जेवरात लेकर अपने पास सुरक्षित रखने के नाम पर ले गये, पंरतु भांजी शकुंतला व आनन्द प्रकाश ने उनके खाते में 510000 रूपये जमा नहीं किये हैं। उन रूपयों को, जेवरातों को बदनीयती से अपने पास रख लिया है। कई बार रूपये जमा करने को कहा पर नहीं किये। इस संबंध में रूपये व जेवरात वापिस दिलाने को थाना दक्षिण में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।