फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय कैला देवी मंदिर स्थित केंद्र के सामने सिल्लोडी बगीची, रहना, सुहाग नगर, रामनगर, लालई, दौलतपुर, खैरगढ, आदि में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा जीवन की रक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पीपल, अशोक, नीम, एलोबेरा, अमरूद, जामुन, गुड़हल, अनार, बेल, नीबू, गिलोय, इत्यादि 51 पौधे रोपे गये और लगभग 200 घरों में गमलों में पौधे लगाये गए।
केंद्र संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि करोना ने हमे ऑक्सीजन का महत्व समझाया इसलिए सभी अपने घर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। खण्ड विकास कार्यालय से अविन्द आर्य ने बताया कि पेड़ प्रकृति के उपयोगी व सुंदर उपहार है। पेड़ हमे ऑक्सीजन देते है और कॉर्बन डाई ऑक्साइड लेते है। मोटिवेशनल स्पीकर अंजना बहन ने कहा कि ग्रह वाटिका हमारे जीवन शैली का एक अनमोल हिस्सा है। यह वास्तव में घर की शान है। जिसमे व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार प्रतिदिन उपयोग में आने वाले फल-साग-सब्जियाँ का उत्पादन स्वयं कर लेता है। कार्यक्रम में राकेश यादव, जसबंत भाई, अजित बलीचा, प्रीति गोलस, मनीषा बलीचा, रिंकी बहन, सपना बहन, खुशी बहन, रीता बहन, रचना बहन, वन्दना बहन, निर्मला बहन, रचना बहन, निधि बहन, नूतन बहन आदि भाई-बहन मौजूद रहे।