आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक संसाधन केंद्र ब्लॉक मदनपुर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें यूटा के जिला मीडिया प्रभारी आशीष पोरवाल ने खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार को पौधा भेंट कर वृक्षारोपण किया। और आज के दिवस पर विस्तृत से जानकारी दी दुनियाभर में लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है और प्रदूषण में भी काफी बढ़ोतरी हुई है और इसी वजह से विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई है, ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके.
विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व
पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित और जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 5 जून को यह दिन मनाया जाता है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें और पेड़- पौधे काटने से बचें. इस दिन को मनाने की बड़ी वजह यह है कि लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया जा सकते और खंड शिक्षा अधिकारी ने कविता की पंक्ति के माध्यम से लोगों को भी जागरूक किया एवं
इस मौके पर विनय कुमार, नोडल शिक्षक संकुल एवं बीआरसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।