उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की पुलिस महकमे से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सिपाही ने महकमे के ही अधिकारियों पर उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बता दें कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने उत्पीड़न व अधिकारियों द्वारा गाली गलोज करने का आरोप लगाते हुए एसपी को अपना इस्तीफा सौंपा लेकिन एसपी ने इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए सीओ लाइन को जांच सौंपी है। लेकिन आरआई ने की माने तो सिपाही की दाढी बड़ी होने और ड्यूटी के दौरान स्पोर्ट्स जूते पहनन को लेकरे सिपाही को टोका गया और उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई थी। उसके साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं हुई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल सीतापुर कोतवाली के बैजनाथ थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार साल 2011 में पुलिस विभाग में सिपाही पद रायबरेली में भर्ती हुआ था जहां से दिसंबर 2020 में तबादला होने के बाद उसका उन्नाव पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया था। आपको बता दें कि गुरुवार को सिपाही पवन कुमार ने एसपी के सामने पेश होकर पुलिस लाइन के अधिकारी और वरिष्ठ कर्मियों पर उत्पीड़न व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर अपना इस्तीफा सौंपा। सिपाही का इस्तीफा देखकर एसपी चौंक गए। उन्होंने मामले की जांच सीओ लाइन एके राय को सौंप दी है। एसपी की माने तो रायबरेली में तैनाती के दौरान अनुशासनहीनता व कार्य-व्यवहार अच्छा न होने पर सिपाही का प्रशासनिक स्तर पर जिले में तबादला हुआ था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र के मुताबिक सिपाही का व्यवहार बेहद खराब हैं। वह नशे का आदी भी है। एक मई को उसकी दाढ़ी बड़ी मिली थी और ड्यूटी पर स्पोर्ट्स जूते पहने था। इस पर उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई थी। उसके द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।
About Author
Post Views: 342