फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन जिला विज्ञान क्लब, कार्यालय से जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ जगदीश चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद एवं अन्य स्थानों के विभिन्न विद्यालयों के 136 प्रतिभागियों ने अपने घर पर पौधे लगाए हैं। उन्होंने पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को बताया कि अत्यधिक प्राकृतिक संसाधनों जैसे पेड़ -पौधे, मैदान, पहाड़ों, जीव-जंतुओं आदि के अत्यधिक दोहन एवं मानव द्वारा कृत्रिम कार्यों से पर्यावरण का संतुलन अत्यधिक दूषित होता जा रहा है। आज सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 जैसी महामारी से संघर्ष कर रहा है। आज वृक्षों के कटाई होने से ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्या से सभी को रूबरू होना पड़ा। हम सभी प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को बचाते हुए अपने कार्यों को इस प्रकार क्रियान्वयन करें कि कार्बन का उत्सर्जन कम से कम हो सके। जिससे सभी वैश्विक महामारी एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से स्वंय को एवं अन्य सभी को सुरक्षित कर सकें। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील करते हुए कहा कि आपका कार्य केवल एक दिन पौधा लगाने तक ही सीमित नहीं है। उन्हें सभी पौधों को अधिक से अधिक लगाकर उनकी वृक्ष बनने तक देखभाल अवश्य करें।
वर्चुअल सेमिनार में राम शरण विद्या निकेतन सिरसागंज के प्रधानाचार्य शान्ति स्वरूप पाण्डेय, अमेजिंग वर्ल्ड, सिरसागंज की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता वशिष्ठ, शिक्षकाएँ श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी, नीलोफर नाज़ एवं गुंजन चतुर्वेदी ने भी पर्यावरण दिवस के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। सेमिनार का तकनीकी संचालन अर्चित जैन एवं सभी का आभार अश्वनी जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह यादव, नेहा जैन, रागिनी शर्मा, पावनी जैन, प्रिंस दीक्षित, वैष्णवी सक्सेना, आयशा, सत्यम पाराशर, मेधा जादौन, आराध्या खंडेलवाल, प्रतिज्ञा श्रीवास्तव, आस्तिक, अंकुश, भूमि, शौर्य, रचित कटारा,वंश, समृद्धि सक्सेना, श्रेया, प्रधुम्न, आर्यन चतुर्वेदी, खुशी यादव, रोशनी, आकृति सिंह, वैष्णवी, तेजस, आदि ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।