भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की है. इन ट्रेनों के शुरू होने से उत्तर प्रदेश के सात शहरों के लोगों को फायदा पहुंचेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय रेल पूर्णत: आरक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें शुरू कर रहा है।
रेल मंत्री ने बताया कि गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही हैं. रेलवे द्वारा शुरू की जा रही यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी।
About Author
Post Views: 239