फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा कोरोना जागरूकता श्रृंखला में जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा कोरोना जागरूकता पर प्रथम वर्चुअल शपथ को तैयार किया गया है।जिसमें विद्यार्थी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेशों का पालन करें। वे सभी मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहें। सभी विद्यार्थियों कोरोना योद्धाओं को हार्दिक नमन करें। जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में भी अपने देश को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए अपना अविस्मरणीय योगदान दिया है।
अश्वनी जैन ने बताया कि इस शपथ में जनपद के अतिरिक्त सम्पूर्ण देश के विद्यार्थी जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की वेबसाइट https://dscfirozabad.website2.me/don-t-get-scared–fight-from-covid पर जाकर या ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/gyzaNYkowhz74QxK8 पर जाकर प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्हें लिंक पर जाकर अपना ईमेल आईडी, नाम, हिन्दी एवं अंग्रेजी शपथ पर सही निशान लगाने के बाद शपथ ग्रहण पर सही निशान लगाकर सबमिट करना होगा। इसके बाद प्रतिभागी के ईमेल आईडी पर प्रथम बार हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में इ-प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने सभी से इस वर्चुअल शपथ को ग्रहण करने की अपील के साथ भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने की बात कही है। जिससे स्वंय को एवं अन्य सभी को सुरक्षित रख सकें।