फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा बुधवार को वाहन चेकिंग के समय लूट व चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल व दो तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एक जून को थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अजरूद्दीन पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला चिश्ती नगर थाना रामगढ व सद्दाम लगडा पुत्र शब्बीर बाबा निवासी मौहल्ला 12 बीघा नफीसा मस्जिद के पास थाना रामगढ को मय दो अदद तमंचा (एक तमंचा 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर व सात कारतूस जिसमें दो कारतूस 315 बोर, पांच कारतूस 12 बोर, व तीन चोरी की मोटर साइकिल अपाचे, हीरो होण्डा पैशन प्रो एवं हीरो होण्डा स्पलेंडर बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रामगढ पुलिस ने अजरूद्दीन व सद्दाम लगंडा मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने में एसएसआई सामून अली, एसआई शिवसेवक वाजपेई, का. राहुल पाठक, देवराज सिंह आदि शामिल रहे। वही थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग में मनोज पुत्र रामबाबू निवासी नगला बरी गली नं.एक थाना रामगढ़ को मय एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। थाना रामगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है।


About Author

Join us Our Social Media