फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में अरांव तिवरिया एनएच-2 स्थित लूट एवं हत्या का प्रयास की घटना के वांछित इनामी अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अवैध असलाह व बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। साथ ही अभियुक्त को अवैध तमंचा देने वाले को भी पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया।
बुधवार को एसओजी, थाना सिरसागंज व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-2 सोथरा फ्लाई ओवर के पास सर्विस रोड से पुलिस मुठभेड़ में वांछित 20 हजार रुपये इनामिया अभि. निकेतन यादव पुत्र स्व. अमरपाल निवासी नगला भूपाल थाना सिरसागंज को एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर, एक कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज, एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट सीडी डीलक्स तथा एक खोखा कारतूस सम्बन्धित अ.स. 272/21 धारा 394, 307 भादवि के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त निकेतन उपरोक्त की गिरफ्तारी को एसएसपी अजय कुमार द्वारा 20 हजार रुपये का पुरष्कार घोषित है। अभियुक्त निकेतन ने पूछताछ में बताया कि गांव के ही विक्की उर्फ रिषी द्वारा मुझे तमंचा उपलब्ध कराया था। थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने विक्की को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। साक्ष्य व बरामदगी के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पूर्व मे मंगलवार को अभियुक्त के साथी सोनू यादव व छोटू यादव को मय बरामदगी माल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही बताया जाता है कि अभियुक्त निकेतन पर थाना सिरसागंज में कई मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार करने में एसएचओ गिरीशचन्द्र गौतम थाना सिरसागंज, उनि नितिन त्यागी, रनवीर सिहं, उनि विनोद कुमार एसओजी प्रभारी, का.पवन कुमार, विजय कुमार, उनि विक्रान्त तोमर सर्विलाइंस प्रभारी, का. है.का. आशीष शुक्ला, का. अनिल गुप्ता, है.का. कुलदीप, परमानन्द आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media