फिरोजाबाद। देश की सीमा पर हर समय मुस्तैद दिखने वाला जवान रात्रि में एक गर्भवती महिला के लिये फरिश्ता बनकर सामने आया। गर्भवती महिला को बी नेगेटिव प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ने पर छुट्टी लेकर अपने घर आये जवान ने जानकारी मिलते ही बिना रात देखे प्लेटलेट्स डोनेशन करने पहुंच गया।
सोमवार की रात्रि में एक आपातकालीन केस में ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला उमा शर्मा की डिलीवरी होनी थी। उसे बी नेगेटिव प्लेटलेट्स ( जम्बो पैक ) की अति आवश्यकता हुई। मरीज की प्लेटलेट्स मात्र 37000 रह गई थी। ब्लीडिंग किसी भी वक्त हो सकती थी। परिजनों के संपर्क करने पर केस की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल बी नेगेटिव डोनर श्यामवीर सिंह पुत्र सत्य प्रकाश यादव निवासी दादूपुर जलालपुर जो कि भारतीय सेना में 633 टैंक ट्रांसपोर्ट एएससी में जम्मू-कश्मीर में तैनात है। छुट्टी पर घर पर आये है। सूचना मिलने पर वह तुरंत रात 12.30 बजे अमित गुप्ता अध्यक्ष एसए ब्लड डोनेशन क्लब व संयोजक यूथ, रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी के साथ प्राइवेट ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक में पहुँचकर प्लेटलेट्स डोनेट की। महिला को सुबह पुत्र रत्न की प्राप्ति सुबह हुई है। अमित गुप्ता ने बताया कि श्यामवीर सिंह रक्तदान के लिए हर समय तैयार रहते हैं। एसए ब्लड डोनेशन क्लब ने श्यामवीर यादव के सेवा कार्य को लेकर उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की।