लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) में टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) को और रफ़्तार देने जा रही है. सरकार ने गरीब तबके के लोगों को कोरोना ‘सुरक्षा कवच’ प्रदान करने के लिए 15 जून से सभी जिलों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो, टेंपो रिक्शाचालक, ठेले, खोमचे, रेहड़ी, पटरी व्यवसाई समेत तमाम गरीब तबके के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा, ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिपल टी फॉर्मूले का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में रविवार को नए संक्रमण का आंकड़ा 2000 से नीचे रहा. जिसके बाद सरकार ने उन 55 जिलों में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है जहां एक्टिव केस के आंकड़े 600 से कम है. इसके अलावा सरकार की मंशा टीकाकरण अभियान को और रफ्तार देने की है. सरकार ने जून माह में एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने उन गरीब तबके के लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया है जो अभी तक वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं।
15 जून से चलेगा विशेष अभियान
सरकार इसके लिए 15 जून से सभी 75 जिलों में अभियान चलाएगी. इसमें दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो,टेंपो रिक्शाचालक, ठेले, खोमचे, रेहड़ी,पटरी व्यवसाई समेत तमाम लोगों को टीका लगवाने के लिए टीम उन तक पहुंचेगी. मंशा यही है कि कोई भी व्यक्ति टीका के सुरक्षा कवच से अछूता न रहे. गौरतलब है कि योगी सरकार 1 जून से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए सभी 75 ज़िलों में टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है। जिसके बाद गरीब तबके को कोरोना से सुरक्षा कवच देने के लिए 15 जून से विशेष अभियान के करिए वैक्सिनेट करवाया जाएगा।