फिरोजाबाद। आल ंइंडिया धनगर महासंघ की एक बैठक गूगल मीट पर आयोजित हुई। बैठक में 31 मई को होने वाली लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जन्म जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई।
आल इंडिया धनगर समाज महासंघ के महासचिव रामबाबू धनगर ने बताया कि 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 296 वीं जन्म जयंती कोविड-19 के चलते घरों पर ही रहकर मनाने का निर्णय लिया है। सभी लोग अपने घरों पर रंगोली, दीपोत्सव आदि के साथ लोकमाता अहिल्याबाई की जन्म जयंती मनाये। महासंघ के अध्यक्ष फौरन सिंह धनगर ने कहा माॅ अहिल्याबाई के विषय में अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक करें और उनके त्याग, बलिदान एवं कुशल नेतृत्व के बार में समझाए। बैठक में संरक्षक योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कोटला रोड दखल स्थित माॅ अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करें। बैठक में वीरेन्द्र सिंह एड, रामरूप सिंह एड., ब्रजेश धनगर एड., राधेश्याम, डा. पूरन सिंह धनगर, विपिन धनगर, आदि मौजूद रहे।