अपनी मांगों को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन नर्सिंग स्टाफ ने काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

कहा-जीओ में 25 प्रतिशत एक्सट्रा देने की बात लेकिन उसमें भी कर दिया भ्रमित

बताया-कहते हैं सिर्फ उनको मिलेगा जो कोविड में ड्यूटी करते हैं वह भी जितने दिन की ड्यूटी उस हिसाब से

फिरोजाबाद-फार्मासिस्ट एसोसिएशन नर्सिंग स्टाफ ने मेडिकल काॅलेज में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नर्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष रामगोपाल सिंह ने बताया कि हम सब लोग कोरोना में ड्यूटी कर रहे हैं दिन रात मेहनत कर रहे हैं। सभी लोग कोरोना में सभी जगह ड्यूटी कर रहे हैं। शासन ने जो जीओ दिया है 25 प्रतिशत एक्सट्रा दिया जायेगा उसमें घुमा दिया गया कि जो लोग कोविड में ड्यूटी कर रहे हैं अंदर उनको ही दिया जायेगा उतने दिन का ही दिया जायेगा जितने दिन वो ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि सभी वार्डो में ड्यूटी कर रहे हैं कोई ओपीडी में ड्यूटी कर रहा है कोई एक्सरे में, सभी लोग मरीज जब आता है तो ये तो मालूम नहीं पाॅजीटिव है या नेगेटिव। हमारी मांग है कि जो जहां भी ड्यूटी कर रहे हैं हास्पीटल में, अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं इसलिए सभी को वो 25 प्रतिशत एक्सट्रा हो वो दिया जाये। इसके अलावा जो स्वास्थ्यकर्मी चाहें सफाई कर्मचारी, चाहें स्टाफ नर्स, चाहें डाक्टर, फार्मासिस्ट जो उनके कर्मचारी मर गये हैं ड्यूटी करते समय उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाये और जो शासन से 50 लाख की राशि व एक बच्चे को नौकरी दी जाये उसमें विलंब क्यों किया जा रहा है यही हमारी मुख्य मांगे हैं। इस दौरान जयवीर सिंह, जगदीश कुमार, स्टाफ नर्स कृष्णा बंसल सहित कई फार्मासिस्ट व नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media