शिकोहाबाद। शासन के आदेशानुसार नगर के सभी मजदूर वर्ग एवं रोज कमाने-खाने वालों का चिंहीकरण, डाटा संकलन एवं फीडिंग कराने के लिए अधिशाषी अधिकारी ने टीम गठित की है। जिसमें पांच वार्डों में एक नोडल अधिकारी नामित किया है। जो सर्वे टीम के कार्यों पर नजर रखेंगे।
अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को तीन माह का राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। इसके साथ ही पंजीकृत श्रमिकों, अन्य श्रमिकों, सभी पटरी, रेहड़ी, दुकानदारों, रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों, नाविकों, कुली, पल्लेदारों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को एक हजार रुपये धनराशि बैंक खातों मे उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए पालिका ने दस सदस्यीय टीम गठित की है। टीम पात्र व्यक्तियों के चिंहीकरण, डाटा संकलन एवं फीडिंग कराने में लगी हुई है। इसके साथ ही पालिका ने पांच नोडल अधिकारियों को भी नामित किया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी पांच वार्डो के सर्वे पर नजर रखेगा। ईओ ने बताया कि जो लोग पात्र हैं वह अपने आधार कार्ड की कॉपी और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी अपने क्षेत्र में सर्वे करने वाले अथवा संग्रहकर्ता को जमा करा सकते हैं। यह धनराशि सीधे पात्रों के बैंक खाते में आएगी।