फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में आज भी लोग अंधविश्वास पर भरोसा कर रहे हैं,आज फिर एक नगर पालिका के सभासद के साथ 3 लोगों ने हवन कुंड लकड़ी के ठेले पर रख पूरे शिकोहाबाद में घुमाया कहा की होगा कोरोना वायरस खत्म वातावरण होगा सही।
भारत सरकार कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन की व्यवस्था बहुत अच्छी कर रही है,और लोगों को वैक्सीन बराबर लगाए भी जा रही है,लेकिन कुछ लोग आज भी अंधविश्वास का सहारा लेकर लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं,उनका मानना है कि एक लकड़ी के ठेले पर हवन कुंड रखकर अगर पूरे शिकोहाबाद क्षेत्र में घुमाया जाएगा तो इससे वातावरण सही होगा,और कोरोना वायरस जैसी बीमारी चली जाएगी,आज एक नगर निगम के सभासद के साथ अन्य तीन लोगों ने लकड़ी के ठेले पर हवन कुंड रख पूरी शिकोहाबाद में गली-गली जाकर उसकी प्रभात फेरी की, और लोगों को यह जताया किस हवन कुंड की वजह से और हवन करने से कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से मुक्ति मिलेगी।
नगर पालिका सभासद शिकोहाबाद ने बताया कि यह हवन कुंड और प्रभात फेरी इस लिये निकाली जा रही है,कि लोगों के लिए,जो कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा दवाई सैनीटाईज़र,मास्क यह सब चीज दी जा रही है अच्छी बात है,लेकिन अब कोरोना हवा में फैल गया है,इसलिए हवन करना भी जरूरी है, यह पुरानी परंपरा चली आ रही है और इससे लोगों को फायदा भी मिलेगा।