शिकोहाबाद। नगर में पूरे दिन मिट्टी से भरे ट्रैक्टर स्टेशन रोड पर र्फराटा भरते हुए देखे जा सकते है। मिट्टी हवा के सहारे उड़ती, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार दोपहर एसडीएम और तहसीलदार ने संयुक्त रूप से अवैध मिट्टी खनन में लगे दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया और तहसील परिसर में लाकर खड़ा करा दिया।
शनिवार को एसडीएम देवंद्र प्रताप सिंह और तहसीलदार अमित कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टरों और एक जेसीबी मशीन को मिट्टी खनन करते हुए मौके से पकड़ लिया। उप जिलाधिकारी ने दोनों ट्रैक्टरों और जेसीबी मशीन को मय चालकों सहित तहसील लाये। ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को तहसील परिसर में खड़ा करा दिया, जबकि चालकों को भी बैठा लिया है। उन्होंने बताया कि मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर संचालकों से कागज दिखाने के लिए कहा, लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था। दोनों ही ट्रैक्टर अवैध खनन कर रहे थे। जिसकी बजह से दोनों ट्रैक्टरों को सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से किसी को भी मिट्टी खनन नहीं करने दिया जायेगा।